दो बीघे में लहलहाती गेहूं फसल को नष्ट करने का आरोप
दो बीघे में लहलहाती गेहूं फसल को नष्ट करने का आरोप प्राथमिकी दर्ज, पुलिस मामले की कर रही छानबीनबखरी. भाकपा द्वारा हेमनपुर मौजा में शुरू किया गया भूमि आंदोलन अब प्रतिशोधात्मक स्वरूप अख्तियार करता जा रहा है. संपन्न विधानसभा चुनाव में भाकपा के अधिकृत प्रत्याशी व भूमि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सूर्यकांत पासवान ने […]
दो बीघे में लहलहाती गेहूं फसल को नष्ट करने का आरोप प्राथमिकी दर्ज, पुलिस मामले की कर रही छानबीनबखरी. भाकपा द्वारा हेमनपुर मौजा में शुरू किया गया भूमि आंदोलन अब प्रतिशोधात्मक स्वरूप अख्तियार करता जा रहा है. संपन्न विधानसभा चुनाव में भाकपा के अधिकृत प्रत्याशी व भूमि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सूर्यकांत पासवान ने कोरीयमा पंचायत के पूर्व मुखिया पर जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद दो बीघे में लहलहाती गेहूं की फसल को नष्ट कर देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भाकपा नेता श्री पासवान ने बखरी थाने में कांड संख्या 296/15 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री पासवान ने कहा कि उन्होंने कल्हुआही बांध की लगभग दो बीघा जमीन पर बटाईदार के तौर पर 50 हजार की लागत से गेहूं के सफल की बोआई की थी. सोमवार को खेत देखने गया था, तो सभी सफल नष्ट पाया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी पूर्व मुखिया के द्वारा धमकी दी गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पूर्व मुखिया ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया.
