संपूर्ण पंचायत को साक्षर बनाने का संकल्प
संपूर्ण पंचायत को साक्षर बनाने का संकल्प मंसूरचक. लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय, समसा में टोलासेवक तालिम मरकज व प्रेरक व वरीय प्रेरकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा सचिव अनिल कुमार सिंह ने की. केआरपी सुजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड की दो पंचायत वर्ष 2016 तक नवसाक्षरों को […]
संपूर्ण पंचायत को साक्षर बनाने का संकल्प मंसूरचक. लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय, समसा में टोलासेवक तालिम मरकज व प्रेरक व वरीय प्रेरकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा सचिव अनिल कुमार सिंह ने की. केआरपी सुजीत कुमार ने कहा कि प्रखंड की दो पंचायत वर्ष 2016 तक नवसाक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाये जाने का संकल्प दिलाया. इसमें मंसूरचक, बहरामपुर पंचायत शामिल हैं, जिसके लिए टीम का गठन किया गया. इसकी निगरानी अनिल कुमार सिंह करेंगे. बैठक में साजदा खातून, शमा यासमीन आदि उपस्थित थे.