यज्ञ में राम विवाह का धार्मिक प्रसंग सुन झूमते रहे लोग

यज्ञ में राम विवाह का धार्मिक प्रसंग सुन झूमते रहे लोग तसवीर 2- प्रवचन देते कथावाचकतसवीर 3- प्रवचन सुनते श्रद्धालुविवाह प्रसंग से संबंधित झांकियां देख धर्मपरायण लोगों में काफी उत्साह देखा गयाबरौनी. फुलबड़िया तीन पंचायत के बाबा स्थान में विगत 16 दिसंबर से चल रहे संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ में देव नगरी अयोध्या से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

यज्ञ में राम विवाह का धार्मिक प्रसंग सुन झूमते रहे लोग तसवीर 2- प्रवचन देते कथावाचकतसवीर 3- प्रवचन सुनते श्रद्धालुविवाह प्रसंग से संबंधित झांकियां देख धर्मपरायण लोगों में काफी उत्साह देखा गयाबरौनी. फुलबड़िया तीन पंचायत के बाबा स्थान में विगत 16 दिसंबर से चल रहे संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ में देव नगरी अयोध्या से आये महान संतों की वाणी सुनने के लिए धर्मप्रेमी महिलाएं सहित लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. अयोध्या नगरी से आये महान संत सुरेशचंद्र शास्त्री जी महाराज ने संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ में प्रभु श्री राम के जन्म और बाल लीलाओं की मार्मिक व धार्मिक कथाओं का वर्णन कर भक्ति के सागर में डूबे लोगों को भाव-विभोर कर दिया. फुलबड़िया की पावन धरती पर आयोजित इस ऐतिहासिक धार्मिक यज्ञ में भगवान श्रीराम और माता जानकी विवाह प्रसंग को अयोध्या के संतों ने अपनी मधुर वाणी से प्रवचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह प्रसंग से संबंधित झांकियां देख धर्मपरायण लोगों में काफी उत्साह देखा गया. यज्ञ स्थल पर संगीत मय धार्मिक प्रवचन के दौरान महिलाएं सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी लोग देर शाम तक झूमते रहे और भक्तजनों की तालियों से माहौल गूंजता रहा. मौके पर जिला पार्षद बलराम सिंह, पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह, उषा सिंह, समाजसेवी लक्ष्मीचंद केजरीवाल, पप्पू सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version