जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकेक्षण कार्य संपन्न
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकेक्षण कार्य संपन्न बेगूसराय (नगर). जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हो गया. बेगूसराय शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 34 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. सामाजिक अंकेक्षण के तहत समुदाय की सहभागिता के लिए बैठक आयोजित की गयी. […]
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकेक्षण कार्य संपन्न बेगूसराय (नगर). जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हो गया. बेगूसराय शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 34 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. सामाजिक अंकेक्षण के तहत समुदाय की सहभागिता के लिए बैठक आयोजित की गयी. समिति के अध्यक्ष कामदेव प्रसाद सिंह के द्वारा उपस्थित लाभुक परिवार के सदस्यों को केंद्र पर संचालन से संबंधित जानकारी लोगों को दी गयी. एएनएम मधु कुमारी ने उपस्थित लोगों को टीकाकरण से संबंधित बीमारियों एवं इसकी रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गयी. केंद्र की सेविका रंजना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर सहायिका सुनयना देवी, श्री निवास सिंह, विकास कुमार, संजीव कुमार, अंकित राज समेत अन्य लाभुक परिवार उपस्थित थे.