135 लोगों के बीच कंबल किया गया वितरण

135 लोगों के बीच कंबल किया गया वितरण तसवीर 10- कंबल वितरण करते विधायकबलिया. अनुमंडल कार्यालय, बलिया परिसर में मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित कर अनुमंडल क्षेत्र के बलिया, डंडारी, साहेबपुरकमाल के चयनित वृद्ध व गरीबों को सरकारी योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा से 135 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

135 लोगों के बीच कंबल किया गया वितरण तसवीर 10- कंबल वितरण करते विधायकबलिया. अनुमंडल कार्यालय, बलिया परिसर में मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित कर अनुमंडल क्षेत्र के बलिया, डंडारी, साहेबपुरकमाल के चयनित वृद्ध व गरीबों को सरकारी योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा से 135 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति श्रीनारायण यादव ने किया. मौके पर एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीसीएलआर निरंजन कुमार, सीओ विभा रानी, जिला पार्षद झुन्ना सिंह, राजद नेता मोती लाल यादव, जयशंकर प्रसाद रस्तोगी, प्रमोद यादव, डब्ल्यू झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version