लापता स्कूली छात्र घर लौटा
लापता स्कूली छात्र घर लौटातसवीर 13,- लापता छात्र का फाइल फोटोबेगूसराय (नगर). नगर थाने के रिफाइनरी टाउनशिप निवासी चंद्रशेखर मिश्रा का भतीजा ओम मिश्रा सोमवार की शाम से लापता है. इस संबंध में बताया जाता है कि लापता बच्चा शहर के सेंट पॉल स्कूल में फोर्थ डी का छात्र है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार […]
लापता स्कूली छात्र घर लौटातसवीर 13,- लापता छात्र का फाइल फोटोबेगूसराय (नगर). नगर थाने के रिफाइनरी टाउनशिप निवासी चंद्रशेखर मिश्रा का भतीजा ओम मिश्रा सोमवार की शाम से लापता है. इस संबंध में बताया जाता है कि लापता बच्चा शहर के सेंट पॉल स्कूल में फोर्थ डी का छात्र है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम उक्त छात्र अपने स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए घर निकला था. स्कूल पहुंच कर विद्यालय प्रांगण में खेल-कूद करने के बाद अपनी बड़ी मां के पास बैठ गया. कुछ देर बैठने के बाद शाम के करीब आठ बजे छात्र ने पेशाब करने की बात बता बाहर निकला, जो पुन: घर वापस नहीं लौटा. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गयी, परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. इस संबंध में लापता छात्र का चाचा चंद्रशेखर मिश्रा ने नगर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं परिजनों ने अपहरण की भी आशंका जाहिर की है. मंगलवार की शाम तक बच्चे के वापस घर नही लौटने पर परिजनों में कोहराम मचा है.नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मंगलवार की देर शाम समाचार लिखे जाने तक छात्र के घर वापसी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है़