अंचल कार्यालय पर माले का धरना

अंचल कार्यालय पर माले का धरना बेगूसराय (नगर). बलिया दियारे के परचाधारियों की जमीन पर संपूर्ण रूप से अब तक कब्जा नहीं दिलाया गया. यह प्रशासन की विफलता है. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार और खेमस सचिव चंद्रदेव वर्मा ने संयुक्त रूप से कहीं. दोनों नेताओं ने कहा कि कल मीरअलीपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:43 PM

अंचल कार्यालय पर माले का धरना बेगूसराय (नगर). बलिया दियारे के परचाधारियों की जमीन पर संपूर्ण रूप से अब तक कब्जा नहीं दिलाया गया. यह प्रशासन की विफलता है. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार और खेमस सचिव चंद्रदेव वर्मा ने संयुक्त रूप से कहीं. दोनों नेताओं ने कहा कि कल मीरअलीपुर, मसूदनपुर और शाहपुर के परचाधारियों के साथ मारपीट की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जो खेदजनक है. 120 एकड़ 68 डिसमिल जमीन पर दखल दिलाने का निर्देश जिलाधिकारी का था. परचाधारियों ने बेगूसराय के अंचलाधिकारी के समक्ष अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गये.