बेगूसराय (नगर) : पर्यावरण का असंतुलित होना सबसे बड़ी चुनौती है. पर्यावरण को पटरी पर लाने में हम सबों को अपनी भागीदारी प्रस्तुत करनी होगी, तभी हम पर्यावरण को दुरुस्त रख सकते हैं. उक्त बातें 25 दिसंबर को साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा होनेवाले ऐतिहासिक साइक्लाथोन कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर के जेम्स के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम के मेयर संजय कुमार सिंह ने कहीं. मेयर ने कहा कि साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा जिस तरह से साइकिल चला कर पर्यावरण को दुरुस्त करने का काम कर रहा है.
वह काबिले तारीफ है. इस मौके पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्य ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर गंभीर माहौल बना हुआ है. दिल्ली, नेपाल, चेन्नई, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इसके गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं. श्री पुट्टू ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हमलोगों के द्वारा साइकिल यात्रा के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होेंने कहा कि साइक्लाथोन का आगाज 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे गांधी स्टेडियम से शुरू होगा और भारद्वाज गुरुकुल के प्रांगण में इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आईपीएस शिपदीप लांडे, प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज समेत अन्य कई जाने-माने लोग साइकिल चला कर लोगों को संदेश देंगे.
श्री पुट्टू ने कहा कि साइक्लाथोन के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते है कि जो स्थिति आज दिल्ली की है वह हमारे शहर में न हो. इसलिए कम-से- कम सप्ताह में एक दिन साइकिल चला कर पर्यावरण को बचाने की दिशा में संकल्प लें. इस मौके पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्य अमित कुमार, नीतेश रंजन,संदीप कुमार, अनुपमा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.