दो दिवसीय कृषि रथ भ्रमण कार्यक्रम संपन्न
दो दिवसीय कृषि रथ भ्रमण कार्यक्रम संपन्न साहेबपुरकमाल. दो दिवसीय कृषि रथ भ्रमण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन रघुनाथपुर करारी, रघुनाथपुर बरारी, विष्णुपुर आहोक सनहा उत्तर, सनहा पश्चिम, सनहा पूरब, पंचबीर तथा समस्तीपुर पंचायत में भ्रमण कर किसानों को जागरूक किया गया. कृषि रथ इंजार्च प्रखंड कृषि समन्वयक मारुति कुमार ने बताया […]
दो दिवसीय कृषि रथ भ्रमण कार्यक्रम संपन्न साहेबपुरकमाल. दो दिवसीय कृषि रथ भ्रमण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन रघुनाथपुर करारी, रघुनाथपुर बरारी, विष्णुपुर आहोक सनहा उत्तर, सनहा पश्चिम, सनहा पूरब, पंचबीर तथा समस्तीपुर पंचायत में भ्रमण कर किसानों को जागरूक किया गया. कृषि रथ इंजार्च प्रखंड कृषि समन्वयक मारुति कुमार ने बताया कि भ्रमण के कम में किसानों को आधुनिक खेती पर आधुनिक कृषि यांत्रिकीकरण संबंधी जानकारी दी गयी. साथ ही किसान रजिस्ट्रेशन और यांत्रिकीकरण फॉर्म भी किसानों के बीच वितरण किया गया.