ईंट भट्ठे से महिला मजदूर गायब
ईंट भट्ठे से महिला मजदूर गायब साहेबपुरकमाल. सुपर ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर धरहड़ा औराबगीचा मुंगेर निवासी भिखारी दास की 40 वर्षीया पत्नी उषा देवी चिमनी भट्ठे पर से लापता हो गयी. सगे संबंधी एवं अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद कहीं पता चला नहीं चलने पर भिखारी दास ने बुधवार को इसकी सूचना […]
ईंट भट्ठे से महिला मजदूर गायब साहेबपुरकमाल. सुपर ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर धरहड़ा औराबगीचा मुंगेर निवासी भिखारी दास की 40 वर्षीया पत्नी उषा देवी चिमनी भट्ठे पर से लापता हो गयी. सगे संबंधी एवं अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद कहीं पता चला नहीं चलने पर भिखारी दास ने बुधवार को इसकी सूचना थाने को दी है. पीड़ित पति ने बताया कि हमलोग वर्षों से चिमनी पर काम कर रहे हैं. पत्नी और बच्चे के साथ चिमनी पर ही रहते हैं. 19 दिसंबर को मेरी पत्नी अचानक लापता हो गयी़ उस दिन से काम छोड़ कर उसकी खोज में लगे हैं. महिला की मानसिक स्थिति भी अच्छी नहीं है.