बगैर बिजली का मिल रहा बिल
बगैर बिजली का मिल रहा बिल बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके की विष्णुपुर पंचायत स्थित लोडियाही गांव के वार्ड नंबर- 9 के दर्जनों विद्युत उपभोक्ता अंधकार में रहने के बावजूद बिजली बिल देने को विवश हैं. उपभोक्ता लोडियाही गांव निवासी राम प्यारे राय, अर्जुन राम, सुशील राय, मोती राय आदि ने बताया कि 25 […]
बगैर बिजली का मिल रहा बिल बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके की विष्णुपुर पंचायत स्थित लोडियाही गांव के वार्ड नंबर- 9 के दर्जनों विद्युत उपभोक्ता अंधकार में रहने के बावजूद बिजली बिल देने को विवश हैं. उपभोक्ता लोडियाही गांव निवासी राम प्यारे राय, अर्जुन राम, सुशील राय, मोती राय आदि ने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन माह से जला पड़ा है. विभाग को सूचना दी गयी है. इसके बाद भी विभाग के द्वारा बिजली बिल भेजा रहा है. इस संबंध में एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि विभाग नये ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रयास जारी है.