भगवानपुर में स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे

भगवानपुर में स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे तसवीर 6- बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्रनीम-हकीम के सहारे मरीजों की जिंदगीभगवानपुर. राज्य सरकार भले ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने का दावा करती हो. लेकिन सच्चाई यह है कि समाज के निचले पायदान पर गांव में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों को अब भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:21 PM

भगवानपुर में स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे तसवीर 6- बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्रनीम-हकीम के सहारे मरीजों की जिंदगीभगवानपुर. राज्य सरकार भले ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने का दावा करती हो. लेकिन सच्चाई यह है कि समाज के निचले पायदान पर गांव में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों को अब भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. शासन-प्रशासन के पास इस बात की सुधि लेने के लिए भी वक्त नहीं है. नतीजन है कि ऐसे लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है. कई बार लोगों ने इस समस्या की ओर जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक का ध्यान आकृष्ट कराया परंतु अब तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया, जिससे लोगों में आक्रोश है.20 वर्षों से स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं लोगआज भी करीब 20 वर्षों से भगवानपुर प्रखंड की लखनपुर पंचायत, महेशपुर व मोख्तियारपुर पंचायत के लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है. जानकारी के अनुसार लखनपुर पंचायत के चुरामनचक गांव में करीब 20 लाख, मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव में 20 लाख, जोकिया पंचायत में करीब 10 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन तो बना लेकिन संवेदक ने भवनों को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया. क्या हो रही है परेशानीइन उपस्वास्थ्य केंद्रों के नहीं खुलने से पीड़ितों को गांव से दूर जाकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेना पड़ता है़ ग्रामीण चिकित्सक का मजबूरन सहारा लेना पड़ता है, जिससे ग्रामीण हलकान है. क्या कहते हैं ग्रामीणयह समस्या लोगों के जीवन से जुड़ा है. स्वास्थ्य शरीर स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना बस सपना ही बनता जा रहा है. हम राज्य सरकार एवं सिविल सर्जन व डीएम से मांग करते हैं कि इस समस्या को तुरंत गंभीरता से ले इसकी सुधि लेते हुए स्वास्थ्य सेवा बहाल किया जाये.अश्विनी कुमार, जोकियायह कैसा शासन-प्रशासन है कि तीन उपस्वास्थ्य भवन मिला कर करीब 50 लाख रुपये खर्च हुए. लेकिन सुविधा शून्य है.निर्माण यादव, ग्रामीण चुरामनचक यह समस्या पूरे समाज व स्वास्थ्य से जुड़ा है. जनहित से जुड़ी इस समस्या को प्रशासन को शीघ्र दूर करना चाहिए.अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण, अतरूआस्वास्थ्य विभाग को उक्त तीनों भवन हैंडओवर नहीं किया गया है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.डॉ दीपक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version