छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज में किया उग्र प्रदर्शन

छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज में किया उग्र प्रदर्शन बेगूसराय (नगर). छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के विभिन्न विभागों को बंद करा दिया. इस मौके पर छात्रों ने जीडी कॉलेज के प्राचार्य को तीन घंटे तक बंधक भी बनाये रखा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:36 PM

छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज में किया उग्र प्रदर्शन बेगूसराय (नगर). छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के विभिन्न विभागों को बंद करा दिया. इस मौके पर छात्रों ने जीडी कॉलेज के प्राचार्य को तीन घंटे तक बंधक भी बनाये रखा. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा छात्रों के साथ मारपीट व धमकी दी गयी. इस मौके पर जिला संयोजक गौरव सिंह राणा ने कहा कि छात्र हित में हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. कॉलेज प्रशासन के द्वारा अगर छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. श्री राणा ने कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा लगातार छात्र समागम के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर छात्र समागम के मनीष कुमार देव, विकास कुमार, परतोष कुमार, रजनीश कुमार, राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version