थाने में जम कर हंगामा
संवाददाता, बखरी (नगर) बखरी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार की कार्यशैली के विरोध में डरहा थान सिंह के ग्रामीणों ने शनिवार को थाने का घेराव करते हुए जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को […]
संवाददाता, बखरी (नगर)
बखरी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार की कार्यशैली के विरोध में डरहा थान सिंह के ग्रामीणों ने शनिवार को थाने का घेराव करते हुए जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को पंचायत बुलाने के बहाने गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रथम पक्ष के आरोपित को छोड़ दिया गया. ज्ञात हो कि मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से बखरी थाने में कांड संख्या 308/13 व 309/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. हंगामे की वजह से तीन घंटे तक थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. ग्रामीण दोनों पिता-पुत्र की रिहाई की मांग पर अड़े थे. एएसपी राकेश कुमार ने थाना पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत करवाया. एसपी ने गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र को बांड भरवा कर छोड़ दिया. एसपी ने बताया कि दोनों पर वेलेबुल सेक्शन थे.