भगवानपुर की सीडीपीओ अंजना कुमारी निलंबित

भगवानपुर की सीडीपीओ अंजना कुमारी निलंबित संवाददाता, पटना बेगूसराय के भगवानपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को उनके निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी. उन पर आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही, पोषाहार राशि विमुक्ति में शिथिलता और और उच्चाधिकारी के आदेशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:11 PM

भगवानपुर की सीडीपीओ अंजना कुमारी निलंबित संवाददाता, पटना बेगूसराय के भगवानपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को उनके निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी. उन पर आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही, पोषाहार राशि विमुक्ति में शिथिलता और और उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप था. उनके खिलाफ बेगूसराय के जिला पदाधिकारी ने भी शिकायत की थी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मामले की अनुशासनिक प्राधिकार ने गहन समीक्षा की. आरोपों को ले कर लंबी सुनवाई हुई, किंतु प्राधिकार ने उन पर लगे आरोपों को सही करार दिया. निलंबन अवधि तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बांका जिला मुख्यालय में रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version