तेघड़ा में स्कूली बच्चों ने बीडीओ को घेरा
तेघड़ा में स्कूली बच्चों ने बीडीओ काे घेरा तसवीर-12,-सड़क जाम करते स्कूली बच्चेस्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में बच्चों ने किया प्रदर्शन बरौनी. तेघड़ा थाने के चिल्हाय घाट चौक पर बुधवार को स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर लगभग तीन घंटे तक जम कर हंगामा […]
तेघड़ा में स्कूली बच्चों ने बीडीओ काे घेरा तसवीर-12,-सड़क जाम करते स्कूली बच्चेस्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में बच्चों ने किया प्रदर्शन बरौनी. तेघड़ा थाने के चिल्हाय घाट चौक पर बुधवार को स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर लगभग तीन घंटे तक जम कर हंगामा किया. इससे पहले आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों को स्कूल के अंदर बंद कर दिया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने चिल्हाय घाट चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा के बीडीओ भरत कुमार सिंह तथा पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ने स्पॉट पर पहुंच कर आक्रोशित बच्चों को समझाने का प्रयास किया. तेघड़ा पुलिस की लापरवाही के कारण चिल्हाय घाट चौक पर आक्रोशित छात्र-छात्राओं की भीड़ में लगभग आधा घंटे तक बीडीओ फंसे रहे. इस दौरान स्कूली बच्चे बीडीओ का घेराव कर अपनी मांगों पर डटे रहे. पुलिस की लेटलतीफी के कारण स्कूली बच्चों की भीड़ में बीडीओ को काफी फजीहत झेलना पड़ा. बाद में बड़ी मशक्कत के उपरांत बीडीओ के सकारात्मक आश्वासन पर आक्रोशित बच्चों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चे के हंगामे के कारण भगवानपुर- जीरोमाइल पथ पर लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान वाहनों का आवागमन ठप रहा. स्कूली बच्चों ने इस मौके पर बीडीओ से स्कूल प्रबंधक पर मनमानी करने, मेनू के अनुसार मिड डे मील नहीं बनाने, छात्रवृत्ति की राशि वितरण में धांधली करने समेत अन्य कई आरोप लगाये. बीडीओ ने बच्चों की शिकायत पर विद्यालय की कुव्यवस्था देख कर शिक्षकों की जम कर फटकार लगायी. बीडीओ ने शिक्षकों को स्कूली बच्चों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच- पड़ताल की.