बलिया : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर पंचायतवासियों के निर्वाचन के लिए वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन प्रारंभ हो गया है. नगर के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि बीएलओ के साथ बैठक कर नगर के वार्डों की मतदाता सूची विखंडन प्रपत्र क में दो दिनों के अंदर तैयार करने का आदेश दिया है.
24 वार्ड के मतदाता सूची में वार्ड के सीमांकन के अनुसार कार्य करने को कहा. बैठक में संजय कुमार, निर्वाची प्रभारी सहदेव प्रसाद, बीएलओ पंकज मालाकार आदि उपस्थित थे.