फुलबड़िया में अयोध्या के संतों की अमृतवाणी सुनने को उमड़ी भीड़
फुलबड़िया में अयोध्या के संतों की अमृतवाणी सुनने को उमड़ी भीड़ तसवीर 4- प्रवचन देते कथावाचकबरौनी. फुलबड़िया के बाबा स्थान मंदिर परिसर में विगत 16 दिसंबर से चल रहा संगीतमय श्रीराम ज्ञान यज्ञ गुरुवार को धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हो गया. राम नगरी अयोध्या से आये परम पूज्य सुरेशचंद्र दास जी महाराज ने मुख […]
फुलबड़िया में अयोध्या के संतों की अमृतवाणी सुनने को उमड़ी भीड़ तसवीर 4- प्रवचन देते कथावाचकबरौनी. फुलबड़िया के बाबा स्थान मंदिर परिसर में विगत 16 दिसंबर से चल रहा संगीतमय श्रीराम ज्ञान यज्ञ गुरुवार को धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हो गया. राम नगरी अयोध्या से आये परम पूज्य सुरेशचंद्र दास जी महाराज ने मुख से यज्ञ में अमृतवाणी की वर्षा होती रही और धर्मप्रेमी महिला सहित हजारों लोग भक्तिमय संगीत की धुन पर देर शाम तक भक्ति के सागर में झूमते रहे. आयोध्या से आये महान संत सुरेशचंद्र दास जी महाराज ने संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में रामजन्म, राम-जानकी विवाह, सीता की विदाई आदि प्रसंगों पर प्रवचन दिया. 25 दिसंबर को हवन कुंड की आहूति के साथ ही संगीतमय रामकथा संपन्न हो जायेगा. यज्ञ स्थल को आकर्षक व रंग बिरंगे विद्युत डिकोरेशन से सजाया गया है. मौके पर कथावाचक देवेश चंद्र दास जी महाराज, पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह, उषा सिंह, प्रधान राय, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.