संकुलस्तरीय बाल मेला लगा
संकुलस्तरीय बाल मेला लगातसवीर 8- मेले में भाग लेते बच्चेमंसूरचक . खेल व अन्य प्रतियोगिताओं स्कूली बच्चों के जीवन में जरूरी है. उक्त बातें शैलेंद्र कुमार सिंह ने संकुलस्तरीय बाल मेले के अवसर पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मोची टोला नैपुर में कहीं. संकुलस्तरीय बाल मेले में संकुलाधीन कुल नौ विद्यालय के एक सौ छात्र-छात्राओं ने […]
संकुलस्तरीय बाल मेला लगातसवीर 8- मेले में भाग लेते बच्चेमंसूरचक . खेल व अन्य प्रतियोगिताओं स्कूली बच्चों के जीवन में जरूरी है. उक्त बातें शैलेंद्र कुमार सिंह ने संकुलस्तरीय बाल मेले के अवसर पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मोची टोला नैपुर में कहीं. संकुलस्तरीय बाल मेले में संकुलाधीन कुल नौ विद्यालय के एक सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में रणवीर कुमार रमण, प्रवीण कुमार झा, लालबाबू पासवान,, प्रेमचंद्र कुमार आदि शामिल थे. निर्णायक मंडली द्वारा घोषित प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले 48 बच्चों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया.