नि:शुल्क शक्षिा देने के लिए वद्यिालय खोलने का नर्णिय

नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए विद्यालय खोलने का निर्णय तसवीर 10- बैठक में भाग लेते ग्रामीणबीहट़ नगर पर्षद, बीहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में दुर्गा मंदिर के सदस्यों, ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. मंदिर समिति के सचिव ललन सिंह, अध्यक्ष कौशल किशोर रामायणी आदि ने बताया कि ट्रस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:22 PM

नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए विद्यालय खोलने का निर्णय तसवीर 10- बैठक में भाग लेते ग्रामीणबीहट़ नगर पर्षद, बीहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में दुर्गा मंदिर के सदस्यों, ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. मंदिर समिति के सचिव ललन सिंह, अध्यक्ष कौशल किशोर रामायणी आदि ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से प्राइमरी और सेकेंड्री विद्यालय स्थापित कर क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. इस अवसर पर बीहट से संबंध और शिक्षा से लगाव रखनेवाले रांची और मुंबई में पदस्थापित केंद्रीय उत्पाद एवं सेवाकर विभाग में सहायक आयुक्त मनोज शर्मा और रूपक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने ग्रामीणों के विचार व प्रस्ताव को सराहनीय बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज को दिया गया योगदान कालजयी होता है. उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. मौके पर राजकुमार सिंह राजू, बीहट भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, दिलीप सिंह, सरपंच कौशल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version