धूमधाम से मना पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म दिवस

धूमधाम से मना पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म दिवस तसवीर 3-जुलूसे मुहम्मदी निकालते मुसलिम भाईजुलूसे मोहम्मदी का आयोजन चेरिया बरियारपुर. पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्ललाहों वसल्म के जन्म दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में जुलूसे मुहम्मदी निकाली गयी. बड़ी संख्या में बूढ़े, बच्चे एवं जवानों के साथ-साथ श्रीपुर मदरसा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

धूमधाम से मना पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म दिवस तसवीर 3-जुलूसे मुहम्मदी निकालते मुसलिम भाईजुलूसे मोहम्मदी का आयोजन चेरिया बरियारपुर. पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्ललाहों वसल्म के जन्म दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में जुलूसे मुहम्मदी निकाली गयी. बड़ी संख्या में बूढ़े, बच्चे एवं जवानों के साथ-साथ श्रीपुर मदरसा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जुलूस का नेतृत्व सुफीनुर आलम ने किया. इस अवसर पर जुलूस के साथ लोगों ने चेरिया बरियारपुर, श्रीपुर, करोड़, खांजहापुर, परमानंदपुर, बसही सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर हुजूर की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा जैसे नारे लगाये. वहीं जगह-जगह रुक-रुक पैगंबर साहब के कालीमात पर अमल करने की तलकीन की. मौके पर श्रीपुर मसजिद के इमाम ने कहा कि पैगंबर साहब के अंदर मानवता के तमाम गुण मौजूद थे. मौके पर मो जहांगीर, मो आफताब रजा, मो मकसूद, मो सद्दाम, मो इरशाद आदि उपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन धूमधाम से किया गया. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार इसलाम धर्म के प्रचारक हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की जयंती पर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मो इकबाल, मो अलाउद्दीन, मो इंतयास, मो किस्मत, मो जफरद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version