शोसद ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

शोसद ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना तसवीर-धरना देते शोषित समाज दल के सदस्यतसवीर-1बेगूसराय (नगर). रोज वैलीग्रुप ऑफ कंपनी में निरीह गरीब मजदूरों द्वारा निवेशित धन कंपनी से दिलवाने और शिक्षित युवा रोजगारों को रोजगार प्रदान करने की मांगों के साथ शोषित समाज दल द्वारा समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:12 PM

शोसद ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना तसवीर-धरना देते शोषित समाज दल के सदस्यतसवीर-1बेगूसराय (नगर). रोज वैलीग्रुप ऑफ कंपनी में निरीह गरीब मजदूरों द्वारा निवेशित धन कंपनी से दिलवाने और शिक्षित युवा रोजगारों को रोजगार प्रदान करने की मांगों के साथ शोषित समाज दल द्वारा समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए दल के युवा मोरचा के प्रदेश प्रभारी डॉ रामउदय शर्मा ने कहा कि कंपनी गरीब निरीह मजदूरों का पैसा लौटाना चाह रही है और पूर्व में भी वापस करती रही है लेकिन सरकार के द्वारा सीबीआइ से कंपनी के तमाम खातों एवं निवेशकों पर जांच का अड़ंगा लगा दिया गया है. शोषित समाज दल के सदस्यों ने धरने के माध्यम से जोरदार आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे. इससे आम जनों का पैसा फंस गया है. इस संबंध में दल ने प्रधानमंत्री से पहल करने की मांग की है. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ रवींद्र तांती, मनोज सिंह, बादल कुमार हिमांशु, उमेश पटेल सहित अन्य के द्वारा जिलाधिकारी को स्मारपत्र सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version