मुखिया के घर में घुस कर बदमाशों ने की फायरिंग
मुखिया के घर में घुस कर बदमाशों ने की फायरिंग पांच लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग, मुखिया ने दर्ज करायी प्राथमिकी बरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के विषहर स्थान गांव में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार से लैस होकर हवाई फायरिंग की और पांच लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग कर सनसनी फैला […]
मुखिया के घर में घुस कर बदमाशों ने की फायरिंग पांच लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग, मुखिया ने दर्ज करायी प्राथमिकी बरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के विषहर स्थान गांव में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार से लैस होकर हवाई फायरिंग की और पांच लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग कर सनसनी फैला दी. रंगदारी टैक्स नहीं देने पर मुखिया पति सह जदयू नेता चंदन कुमार को जान से मारने की धमकी भी अपराधियों ने दी. घटना से आहत फुलबड़िया तीन पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी की शिकायत पर थाने में कांड संख्या 183/।3 के तहत रंगदारी व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलबड़िया पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल का खोखा बरामद की है. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि फुलबड़िया तीन पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी के घर में घुस कर तीन बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर रंगदारी टैक्स का भुगतान नहीं करने पर मुखिया के पति सह जदयू नेता चंदन कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. मुखिया की शिकायत के आलोक में घटना में शामिल खगड़िया निवासी अपराधी मंटून यादव को इस मामले में नामजद किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी गयी है.