शहर में दो दुकानों से चोरी

शहर में दो दुकानों से चोरी तसवीर-11,-चोरी की घटना का नजाराचोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत, पुलिस बनी मूकदर्शक पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शहर में चोरों का कहर लगातार जारी है. चोर गिरोहों के द्वारा प्रतिदिन शहर में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की जहां नींद उड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:54 PM

शहर में दो दुकानों से चोरी तसवीर-11,-चोरी की घटना का नजाराचोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत, पुलिस बनी मूकदर्शक पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शहर में चोरों का कहर लगातार जारी है. चोर गिरोहों के द्वारा प्रतिदिन शहर में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की जहां नींद उड़ा दी है, वहीं पुलिस प्रशासन की परेशानी भी काफी बढ़ गयी है. ताज्जुब की बात यह है कि चोरों का कहर लगातार जारी है, वहीं पुलिस की टीम सुस्त पड़ी हुई है. बेगूसराय (नगर). गुरुवार की रात्रि में चोरों ने शहर में उत्पात मचाते हुए शहर के स्टेशन रोड की दो दुकानों में निशाना बनाते हुए 50 हजार रुपये नकद समेत हजारों रुपये मूल्य की दवा की चोरी कर ली. बताया जाता है कि स्टेशन रोड के डॉ सुशील कुमार कैंपस स्थित आरके मेडिकल दुकान का दरवाजा काट कर 20 हजार रुपये नकद, हजारों रुपये मूल्य की दवा की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार मिंटू ने बताया कि दवा का स्टॉक मिलाया जा रहा है. इसके बाद पूरा पता चल पायेगा. इसी दुकान के महज 100 मीटर दूरी पर स्टील फर्नीचर की दुकान में चोरों ने ताला काट कर गल्ले से 30 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. पीड़ित सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में शहर के रतनपुर ओपी क्षेत्र के चट्टी रोड में एक ही रात में चार घरों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये मूल्य के सामान को गायब कर दिया. वहीं शहर के मुंगेरीगंज में स्वर्णकार के घर में चोरों ने चोरी की घटना काे अंजाम दिया. चोरी की घटना से आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों में दहशत देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version