युवक को बेरहमी से पीटा

युवक को बेरहमी से पीटा साहेबपुरकमाल. रेलवे स्टेशन साहेबपुरकमाल पर शनिवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने साहेबपुरकमाल गांव के उदय शंकर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश शंकर पासवान की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश अवस्था में उसे शाहापुर गांव में छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:30 PM

युवक को बेरहमी से पीटा साहेबपुरकमाल. रेलवे स्टेशन साहेबपुरकमाल पर शनिवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने साहेबपुरकमाल गांव के उदय शंकर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश शंकर पासवान की बेरहमी से पिटाई कर बेहोश अवस्था में उसे शाहापुर गांव में छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है. क्योंकि पिटाई करने वाला भी उसी गांव का रहने वाला है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में घायल युवक के पिता उदय शंकर पासवान ने बताया कि उनका पुत्र नीतीश कुमार खगडि़या आइटीआइ कॉलेज में काम करता है. प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वह खगडि़या जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था. पहले से घात लगाये गांव के ही नामजद युवकों ने उसे पकड़ कर कटिंग की ओर ले जाकर बेरहमी से पीटा. घटना के संबंध में घायल ने थाने में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version