सरस्वती वद्यिा मंदिर में गणित मेला का आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेला का आयोजन बखरी. श्रीनिवासी रामानुजम जयंती सप्ताह के मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गणित चार्ट रंगोली आदि का प्रदर्शन किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा बनायी गयी 150 मीटर रंगोली आकर्षण का केंंद्र बना रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते […]
सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेला का आयोजन बखरी. श्रीनिवासी रामानुजम जयंती सप्ताह के मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गणित चार्ट रंगोली आदि का प्रदर्शन किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा बनायी गयी 150 मीटर रंगोली आकर्षण का केंंद्र बना रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभाओं में कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें मौका देकर उभारने की. मौके पर एमएस कॉलेज सोनिहार के उप प्राचार्य रामेश्वर महतो, विद्यालय के संरक्षक मनोरंजन वर्मा, राधा मोहन सिन्हा, भोला चौधरी, अध्यक्ष अरुण सिंह, प्राचार्य विमलेंदु मंडल, चंद्रभूषण ठाकुर आदि मौजूद थे.