शातिर लिफ्टरों ने महिला कर्मचारी का पर्स उड़ाया दो अन्य महिला रेल यात्री का भी गायब किया पर्स
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के धनबाद-बरौनी रेलखंड पर शुक्रवार की रात में शातिर लिफ्टरों ने अप हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस के एसी व स्लीपर कोच में जम कर उत्पात मचाया.
ट्रेन में सफर के दौरान लिफ्टरों ने ट्रेन के एसी कोच संख्या बी टॅ के बर्थ नंबर 29 पर सफर कर रहीं बरौनी डेयरी की कर्मचारी ममता कुमारी का पर्स झपट कर भाग निकला. पीडि़त महिला रेल यात्री ने बताया कि पर्स में आठ हजार रुपये नकदी, एटीएम कार्ड, वासेटर आइकार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे.
ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या आठ के बर्थ संख्या छह और 30 पर सफर कर रही महिला रेलयात्री रक्सौल निवासी माधुरी शर्मा और चांदनी शर्मा की लेडिज पर्स भी छिन कर फरार हो गया. पर्स में 25 सौ रुपये नकदी, रेल टिकट, वोटर आइकार्ड, मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात थे.
घटना के संबंध में पीडि़त महिला रेल यात्री की शिकायत पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक चल रही थी. रेल पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पीडि़त यात्री का फर्द बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जीआरपी थाना धनबाद भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि रात में धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अज्ञात लिफ्टरों ने घटना को अंजाम दिया. रेल पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.