रास्ता के लिए अनुसूचित थाना पहुंचे दलित, न्याय की गुहार
रास्ता के लिए अनुसूचित थाना पहुंचे दलित, न्याय की गुहार तसवीर-थाना पर गुहार लगाने पहुंचे पीडि़ततसवीर-11बेगूसराय(नगर). अनुसूचित जाति थाना पहुंच कर नींगा पंचायत पश्चिम टोला के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने दूसरे पक्ष के द्वारा टोले में एक मात्र आवागमन के रास्ता को रोकने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. लोगों ने बताया […]
रास्ता के लिए अनुसूचित थाना पहुंचे दलित, न्याय की गुहार तसवीर-थाना पर गुहार लगाने पहुंचे पीडि़ततसवीर-11बेगूसराय(नगर). अनुसूचित जाति थाना पहुंच कर नींगा पंचायत पश्चिम टोला के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने दूसरे पक्ष के द्वारा टोले में एक मात्र आवागमन के रास्ता को रोकने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. लोगों ने बताया कि लगभग 500 लोगों का मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए गैर मजरूआ आम जमीन ही एक मात्र रास्ता है. इस जमीन पर रास्ता बनाने के लिए मिट्टी गिराया जा रहा था. इसी क्रम में दूसरे पक्ष द्वारा गाली-गलौज कर काम को जबरदस्ती रोक दिया गया. थाने पर गुहार लगाने पहुंची दुलारी देवी, नमिता देवी, सुनीता देवी, कबूतरी देवी, रामरती देवी, सविया देवी, शीला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि रास्ते के बगल में कब्रिस्तान वाले से कभी विवाद नहीं रहा है. उन लोगों के द्वारा रास्ता दिया भी गया है. परंतु दूसरे तरफ से लोग अड़चन डाल रहे हैं. उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए इस समस्या का समाधान करने की मांग की. इस मौके पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बन रहे रास्ते के स्थान पर पहुंचने पर ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. बहुत जल्द कार्रवाई कर पीडि़त को न्याय दिलाया जायेगा.