लोगों के घर तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ: मंत्री

लोगों के घर तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ: मंत्री चेरियाबरियारपुर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के द्वारा कंबल वितरण किया गया. वहीं कंबल वितरण शिविर का उद्घाटन मंझौल एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने की. मौके पर मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

लोगों के घर तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ: मंत्री चेरियाबरियारपुर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के द्वारा कंबल वितरण किया गया. वहीं कंबल वितरण शिविर का उद्घाटन मंझौल एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने की. मौके पर मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में सुधार किया जा रहा है. योजनाओं का लाभ अधिक हकदारों को मिले, इसकी विशेष निगरानी की जायेगी. साथ ही योजनाओं का लाभ लाभुकों को आसानी के साथ उपलब्ध हो जाय. लोगों को कार्यालय एवं दफ्तरों का चक्कर लगाना न पड़े. सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या में सेविका तथा सहायिका बहाली के साथ उसे हटाने का अधिकार को समाप्त कर नयी प्रक्रिया के तहत अब बहाली की बात कही. शिविर में विभिन्न पंचायतों से पहुंचे गरीब विधवा एवं बेसहारा 80 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ अनिल कुमार पंजीयार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, मो सनाउल्लाह, राजीव कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version