13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान पर कभी ठेस नहीं आने दूंगी: मंजू

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान पर कभी ठेस नहीं आने दूंगी: मंजू तसवीर- समारोह में भाग लेतीं मंत्री व अन्यतसवीर 17बेगूसराय (नगर). मैं आज भी वही कार्यकर्ता हूं, जो मैं पहले थी. इसलिए उनका ही अभिनंदन करना चाहती हूं. जिनके प्रयास से जिले में सातों विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. उक्त बातें सामुदायिक भवन […]

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान पर कभी ठेस नहीं आने दूंगी: मंजू तसवीर- समारोह में भाग लेतीं मंत्री व अन्यतसवीर 17बेगूसराय (नगर). मैं आज भी वही कार्यकर्ता हूं, जो मैं पहले थी. इसलिए उनका ही अभिनंदन करना चाहती हूं. जिनके प्रयास से जिले में सातों विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. उक्त बातें सामुदायिक भवन बाघा में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का दीप जला कर उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके मान- सम्मान पर कभी ठेस नहीं आने दूंगी. कार्यकर्ताओं द्वारा उठाये गये जिले के विकास से संबंधित मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, राष्ट्रकवि दिनकर के नाम से विश्वविद्यालय की स्वीकृति के अलावा प्रमंडल दिलाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात मंत्री ने कही. मौके पर नगर विधायक अमिता भूषण, खाद्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष अस्तम उल्ला बुखारी, मेयर संजय कुमार, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह धनकू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नगर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीबू ने की. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद शर्मा, विकास कुशवाहा, शंकुतला गुप्ता, अनिता मिश्रा आदि उपस्थित थे. संचालन राजा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें