मजदूरों की हकमारी कर रही सरकार
मजदूरों की हकमारी कर रही सरकारभगवानपुर. राज्य व केंद्र सरकार दोनों गरीब किसान एवं खेतिहर मजदूरों की हकमारी कर रही है. उनका वाजिब हक दिलाने में असक्षम साबित हो रही केंद्र सरकर. उक्त बातें पेंशनर समाज भवन भगवानपुर में माकपा के लोकल कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य रामभजन सिंह […]
मजदूरों की हकमारी कर रही सरकारभगवानपुर. राज्य व केंद्र सरकार दोनों गरीब किसान एवं खेतिहर मजदूरों की हकमारी कर रही है. उनका वाजिब हक दिलाने में असक्षम साबित हो रही केंद्र सरकर. उक्त बातें पेंशनर समाज भवन भगवानपुर में माकपा के लोकल कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य रामभजन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली में वंचित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. मनरेगा समाप्त होने के कगार पर है. प्रखंड स्तर पर गरीबों को बासगीत पर्चा देने के बजाय गरीबों उजाड़ने की साजिश की जा रही है. श्री सिंह ने इंदिरा आवास, डीजल अनुदान, कूपन वितरण में धांधली पर चिंता जतायी. बैठक मंे गरीबों किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर 29 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंचल सचिव राजीव चौधरी, अर्जुन राम, बिजली पंडित, अनिल सहनी, बंगाली पासवान, महेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता रामलखन पासवान ने की.