हाइमास्ट लाइट बेकार, नहीं हो रहा उपयोग

हाइमास्ट लाइट बेकार, नहीं हो रहा उपयोगतसवीर 11 बेकार पड़ा हाइमास्ट लाइट. गढ़हारा. एपीएसएम कॉलेज बरौनी में लगी हाइमास्ट टावर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रही है. ज्ञात हो कि योजना का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए योजना स्वीकृत कर अमलीजामा पहनाया जाता है. ठीक इसके विपरीत कॉलेज परिसर में नगर परिषद बीहट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

हाइमास्ट लाइट बेकार, नहीं हो रहा उपयोगतसवीर 11 बेकार पड़ा हाइमास्ट लाइट. गढ़हारा. एपीएसएम कॉलेज बरौनी में लगी हाइमास्ट टावर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रही है. ज्ञात हो कि योजना का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए योजना स्वीकृत कर अमलीजामा पहनाया जाता है. ठीक इसके विपरीत कॉलेज परिसर में नगर परिषद बीहट के अंतर्गत 6 लाख 37 हजार रुपये की लागत से बरौनी एपीएसएम कॉलेज में मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना के द्वारा विगत अगस्त माह में टावर लाइट का उद् घाटन किया गया था. कुछ दिन के बाद ही लाइट ठप हो गयी. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में राजवाड़ा पार्षद दीपक मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हाई मास्क लाइट नहीं जल जलता है.

Next Article

Exit mobile version