कॉलेजियट के एक्सपो मेला में खरीदारों की बहार

कॉलेजियट के एक्सपो मेला में खरीदारों की बहारबेगूसराय(नगर). शहर के कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के बीच जहां मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं सरकारी व निजी पदाधिकारियों, कर्मियों से लेकर आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:30 PM

कॉलेजियट के एक्सपो मेला में खरीदारों की बहारबेगूसराय(नगर). शहर के कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के बीच जहां मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं सरकारी व निजी पदाधिकारियों, कर्मियों से लेकर आम लोगों, मजदूर व किसान भी इस मेला की सराहना कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का मेला में आना जारी है. मेला की सबसे बड़ी खासियत है कि एक ही जगह पर सभी स्टॉलों लगायेगयेहैं. मेले में हरियाणा पानीपत के स्टॉल पर ग्राहक जयपुरी, कंबल, रजाई, सोफा कवर, दीवान, कवर सीट की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावे यूपी भदीही के सुंदर व आकर्षण कारपेट विभिन्न डिजाइनों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में आने वाले लोगों का एक्सपो मेला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर ए कमाल एवं प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद स्वगत कर रहे हैं. पूरे शहर में यह एक्सपो मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version