प्रशासन से अलाव जलाने व कंबल बांटने की मांग

प्रशासन से अलाव जलाने व कंबल बांटने की मांग बेगूसराय(नगर). भाकपा मोहन ऐघु शाखा के सचिव सत्यनारायण पटेल ने जिला प्रशासन से इस भीषण शीत लहर में चौक-चौराहों पर अलाव जलाने व गरीबों एवं जरू रतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की है. श्री पटेल ने कहा कि इस भीषण शीतलहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:49 PM

प्रशासन से अलाव जलाने व कंबल बांटने की मांग बेगूसराय(नगर). भाकपा मोहन ऐघु शाखा के सचिव सत्यनारायण पटेल ने जिला प्रशासन से इस भीषण शीत लहर में चौक-चौराहों पर अलाव जलाने व गरीबों एवं जरू रतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की है. श्री पटेल ने कहा कि इस भीषण शीतलहर में गरीबों, विकालांगों, विधवा व अन्य जरू रतमंद लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version