दुर्गा पूजा समिति का चुनाव संपन्न
दुर्गा पूजा समिति का चुनाव संपन्न गढ़पुरा. क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मालीपुर के नये सिर से कमेटी सदस्यों का चुनाव को लेकर रविवार शाम मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक प्रमोद राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें गत वर्ष मेले के दौरान किये आय-व्यय की लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति कमेटी […]
दुर्गा पूजा समिति का चुनाव संपन्न गढ़पुरा. क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मालीपुर के नये सिर से कमेटी सदस्यों का चुनाव को लेकर रविवार शाम मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक प्रमोद राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें गत वर्ष मेले के दौरान किये आय-व्यय की लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति कमेटी निर्माण के अध्यक्ष पद के लिए श्यामलाल दास, सचिव पद के महेश मिश्र व कोषाध्यक्ष आनंदी साह को चुना गया. वहीं अन्य सदस्य पद के लिए दीपक साह, मुरारी पाठक व अरविंद पासवान सहित सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया. मौके पर प्रदीप साह, सुरेश पाठक आदि उपस्थित थे.