जीडी कॉलेज में दिख रहा है लघु बिहार

जीडी कॉलेज में दिख रहा है लघु बिहार बेगूसराय (नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय में लघु बिहार का नजारा दिखाई पड़ रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लहराते झंडे से पटा है कैंपस. हर तरफ गले में फीता के साथ परिचय पत्र लटकाये प्रतिनिधियों की चहल-पहल से जीडी कॉलेज की रौनक ही बदल गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:17 PM

जीडी कॉलेज में दिख रहा है लघु बिहार बेगूसराय (नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय में लघु बिहार का नजारा दिखाई पड़ रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लहराते झंडे से पटा है कैंपस. हर तरफ गले में फीता के साथ परिचय पत्र लटकाये प्रतिनिधियों की चहल-पहल से जीडी कॉलेज की रौनक ही बदल गया है. कॉलेज में प्रवेश करते ही सामने मुख्य पंडाल और भव्य मंच के साथ -साथ प्रवेश द्वार पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का तैल चित्र इसकी शोभा बढ़ा रहा है. इसके आगे परिषद का प्रतीक शील, ज्ञान, एकता का विहंगम आकृति और बनी रंगोली इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं. मंच के पुरबी हिस्से में डॉ अनिल शंकर मिश्रा की स्मृति में विद्यार्थी परिषद की चित्र प्रदर्शनी में पूरे बिहार की झलक दिख रही है. इसमें परिषद के लगातार संघर्ष को बयां कर रही हैं अखबारी खबरें. उसकी बगल में मीडिया स्टॉल, कार्यालय, चिकित्सा कैंप, फायर स्टॉल, पूछताछ सहित अन्य स्टॉल इसकी रौनकता बढ़ा रही है. वहीं पश्चिमी हिस्से में भोजन प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है. प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों को कोई कठिनाई नहीं हो. इसके लिए आवास, शौचालय, स्नानागार पर विशेष ध्यान दिया गया है. शाम ढलते ही कैंपस रंग-बिरंगी प्रकाश की छटा से जगमगा उठती है.

Next Article

Exit mobile version