पायल मुखर्जी व जाहिद अनवर के गीत व संगीत पर झूमेंगे लोग

बेगूसराय (नगर) : पुराने वर्ष को अलविदा कह कर नये वर्ष का जोरदार स्वागत करने के लिए अलग-अलग अंदाज में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत कई जगहों पर सांस्कृतिक व मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसी के तहत 30 दिसंबर को शहर के सौरभ ट्रेडर्स सुपर तहलका चाय के द्वारा जिलास्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 2:30 AM

बेगूसराय (नगर) : पुराने वर्ष को अलविदा कह कर नये वर्ष का जोरदार स्वागत करने के लिए अलग-अलग अंदाज में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत कई जगहों पर सांस्कृतिक व मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसी के तहत 30 दिसंबर को शहर के सौरभ ट्रेडर्स सुपर तहलका चाय के द्वारा जिलास्तरीय व्यावसायिक मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम को दो चरणों में संपादित किया जायेगा. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शहर के प्रकाश रेस्टोरेंट के सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सौरभ ट्रेडर्स की मनोरमा देवी ने बताया कि पहले सत्र में जिलास्तरीय व्यावसायिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी मनोज कुमार रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रू प में नगर निगम के मेयर संजय सिंह,

एएसपी कुमार मयंक, सदर एसडीओ विनय कुमार राय, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर इस आयोजक के संयोजक शंभु कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुंबई की प्रसिद्ध कलाकारा पायल मुखर्जी एवं जाहिद अनवर ग्रुप के द्वारा धमाल मचाया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर आमलोगों व व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता राजेंद्र कुमार राजा, जदयू नेत्री शंकुतला गुप्ता, जिला तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष रामचरित्र साह, सौरभ कुमार,अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, अभिराम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version