नीलगाय के आतंक से किसान परेशान

नीलगाय के आतंक से किसान परेशान मंसूरचक. लगातार फसल की क्षति कर रही नीलगाय के आतंक से किसानों का होश उड़ना शुरू हो गया है. किसान अवधेश कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक रामवृक्ष सिंह, संजय कुमार ईश्वर आदि ने कहा कि कई बार कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारियों के पास शिकायत कर नीलगाय के आतंक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

नीलगाय के आतंक से किसान परेशान मंसूरचक. लगातार फसल की क्षति कर रही नीलगाय के आतंक से किसानों का होश उड़ना शुरू हो गया है. किसान अवधेश कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक रामवृक्ष सिंह, संजय कुमार ईश्वर आदि ने कहा कि कई बार कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारियों के पास शिकायत कर नीलगाय के आतंक से फसल बचाव कराने की मांग की गयी है. इसके बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है.