64 बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा
64 बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा गढ़हारा. बारो फीडर अंतर्गत गढ़हारा, चकबल, प्रेमनगर, राजदेवपुर कील-गढ़हारा एवं अमरपुर सहित विभिन्न गांवों में बिजली जांच अभियान मंगलवार को चलाया गया. जांच अभियान के दौरान कनीय अभियंता बरौनी नीतीश कुमार के नेतृत्व में 64 बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन काटा गया. इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का […]
64 बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा गढ़हारा. बारो फीडर अंतर्गत गढ़हारा, चकबल, प्रेमनगर, राजदेवपुर कील-गढ़हारा एवं अमरपुर सहित विभिन्न गांवों में बिजली जांच अभियान मंगलवार को चलाया गया. जांच अभियान के दौरान कनीय अभियंता बरौनी नीतीश कुमार के नेतृत्व में 64 बिजली उपभोक्तओं का कनेक्शन काटा गया. इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मचा रहा. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया, जिनका कई माह से बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.