10 हजार बीड़ी मजदूरों को मिलेगा आवास का लाभ
10 हजार बीड़ी मजदूरों को मिलेगा आवास का लाभ चेरियाबरियारपुर. आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार महासचिव सह प्रदेश जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में 10 हजार मजदूरों को आवास निर्माण स्वीकृत कराने की योजना बनायी गयी है. मो अंसारी ने योजना का लाभ दिलाने के लिए बीड़ी मजदूरों […]
10 हजार बीड़ी मजदूरों को मिलेगा आवास का लाभ चेरियाबरियारपुर. आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार महासचिव सह प्रदेश जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में 10 हजार मजदूरों को आवास निर्माण स्वीकृत कराने की योजना बनायी गयी है. मो अंसारी ने योजना का लाभ दिलाने के लिए बीड़ी मजदूरों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जागरूकता अभियान के क्रम में चेरिया बरियारपुर, मेहदा शाहपुर, पबाड़ा सहित अन्य पंचायतों को दौरा कर बीड़ी मजदूरों को संगठित होने का आह्वान किया. मौके पर सरदार तालीब हुसैन, मो मुस्तुफा, मो जाकिर, इम्तेयाज आलम, मो रशीद आदि उपस्थित थे.