लोहियानगर में लाखों रुपये मूल्य की चोरी

लोहियानगर में लाखों रुपये मूल्य की चोरीलोगों में दहशत, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को चोरी की सूचना बेगूसराय (नगर). लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पूरबी भाग में एमओ मुकेश कुमार के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखो रुपये मूल्य की चोरी कर ली. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:19 PM

लोहियानगर में लाखों रुपये मूल्य की चोरीलोगों में दहशत, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को चोरी की सूचना बेगूसराय (नगर). लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पूरबी भाग में एमओ मुकेश कुमार के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखो रुपये मूल्य की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमओ मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ संबंधी के यहां बाहर गये हुए थे. इसी क्रम में चोरों ने छत के ऊपर से खिड़की में रखे हुए ईंट को हटा कर घर के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद घर के अंदर रखे हुए लगभग 10 भर सोने के जेवरात, नकदी समेत अन्य कीमती सामान को गायब कर दिया. चोरी की घटना की भनक सुबह में आस-पास के लोगों को लगी. इसके बाद स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ओंकार सिंह समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की सूचना पीड़ित परिवार एवं स्थानीय थाने की पुलिस को दी. इसके बाद लोहियानगर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. शहर के विभिन्न भागों में लगातार चोरी की हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.