अधिवेशन में आनेवाले प्रतिनिधि दिनकर की धरती पर हो रहे हैं गौरवान्वित –बाक्स में

अधिवेशन में आनेवाले प्रतिनिधि दिनकर की धरती पर हो रहे हैं गौरवान्वित –बाक्स मेंतसवीर-प्रतिनिधियों की तसवीरबेगूसराय (नगर). शहर के जीडी कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें अधिवेशन को लेकर पूरा परिसर छात्र एवं छात्रा प्रतिनिधियों से गुलजार बना हुआ है. भाग लेनेवाले हर प्रतिनिधि के चेहरे पर गजब का उत्साह दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:51 PM

अधिवेशन में आनेवाले प्रतिनिधि दिनकर की धरती पर हो रहे हैं गौरवान्वित –बाक्स मेंतसवीर-प्रतिनिधियों की तसवीरबेगूसराय (नगर). शहर के जीडी कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें अधिवेशन को लेकर पूरा परिसर छात्र एवं छात्रा प्रतिनिधियों से गुलजार बना हुआ है. भाग लेनेवाले हर प्रतिनिधि के चेहरे पर गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा है. राष्ट्रकवि दिनकर की धरती पर आकर विभिन्न जिले से आये हुए प्रतिनिधि अपने को गौरव महसूस कर रहे हैं. अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधियों ने यहां की व्यवस्था की भी जम कर सराहना की है. उग्रवाद प्रभावित जिले से आये प्रतिनिधि संजीव कहते हैं कि संगठन के अधिवेशन में भाग लेना काफी सुखद है. वे कहते हैं कि यह अधिवेशन छात्र एवं छात्राओं के लिए काफी कुछ सीखनेवाला साबित हुआ है.संजीव कुमार, प्रतिनिधि: संगठन को किसी पार्टी व धर्म विशेष का संगठन कहा जाता है. यह पूर्णतया गलत है. ऐसा कुछ भी नहीं है.मो आरिफ हुसैनकार्यालय मंत्री अरवल: शिक्षा, संस्कृति को बचाने की मुहिम के लिए यह अधिवेशन है. हमारा संघर्ष छात्र हित व जनहित में जारी रहेगा. मुचकुंद कुमार, प्रतिनिधि: पहली बार अधिवेशन के इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. बेगूसराय आकर अच्छा लग रहा है.पुष्पांजलि, बड़हिया: विगत पांच वर्षों से संगठन के लिए काम कर रही हूं. छात्राओं के हक के लिए लगातार संघर्ष करती रहूंगी. लक्ष्मी, सीवान

Next Article

Exit mobile version