ट्रेन कट कर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रेन कट कर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम साहेबपुरकमाल. साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के कुरहा निवासी चामो साह उर्फ आनंद साह का 25 वर्षीय पुत्र नरेश साह उर्फ सुदामा साह की मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गयी. उक्त आशय की जानकारी सतना जीआरपी प्रभारी ने […]
ट्रेन कट कर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम साहेबपुरकमाल. साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के कुरहा निवासी चामो साह उर्फ आनंद साह का 25 वर्षीय पुत्र नरेश साह उर्फ सुदामा साह की मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गयी. उक्त आशय की जानकारी सतना जीआरपी प्रभारी ने थानाध्यक्ष रंजीत रंजन को दूरभाष पर दी है. घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. काफी गरीब परिवार होने और परिवार में एकमात्र कमाऊं पुत्र होने के कारण माता-पिता और पत्नी को गहरा आघात पहुंचा है. परिजनों के अनुसार नरेश मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मुबंई से ट्रेन द्वारा घर वापस आने के क्रम में सतना स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.