लिंक फेल रहने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
लिंक फेल रहने पर उपभाेक्ताओं ने किया हंगामा गढ़हारा. क्षेत्र के यूको बैंक, बारो में लिंक फेल होने पर उपभोक्ताओं ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा मचाया. इसको लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही. वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि दो दिनों से राशि निकासी नहीं होने से कई महत्वपूर्ण जरूरी काम ठप है. इस संबंध […]
लिंक फेल रहने पर उपभाेक्ताओं ने किया हंगामा गढ़हारा. क्षेत्र के यूको बैंक, बारो में लिंक फेल होने पर उपभोक्ताओं ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा मचाया. इसको लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही. वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि दो दिनों से राशि निकासी नहीं होने से कई महत्वपूर्ण जरूरी काम ठप है. इस संबंध में बैंक प्रबंधक ने बताया कि लिंक टेक्निकल चीज है. लिंक आने के बाद ही राशि निकासी का कार्य प्रारंभ होगा.