आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने वद्यिालय में जड़ा ताला

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जड़ा ताला बखरी. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित टोला में मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं अनियमित पठन-पाठन से नाराज छात्रों व अभिभावकों ने बुधवार को हंगामा किया तथा विद्यालय में तालाबंदी कर दी. छात्रा सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, छात्र प्रिंस कुमार, अमर अविनाश आदि ने बताया कि बीते एक पखवारे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जड़ा ताला बखरी. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित टोला में मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं अनियमित पठन-पाठन से नाराज छात्रों व अभिभावकों ने बुधवार को हंगामा किया तथा विद्यालय में तालाबंदी कर दी. छात्रा सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, छात्र प्रिंस कुमार, अमर अविनाश आदि ने बताया कि बीते एक पखवारे से एमडीएम बंद है. वहीं अनियमित रूप से विद्यालय संचालित हो रहा है. अभिभावक मंटुन पासवान, कमली पासवान, संजय शर्मा, विपिन पासवान आदि का कहना था कि दलित बाहुल्य क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना से उनके बच्चों को शिक्षा हासिल करने का अवसर प्राप्त हुआ था. किंतु प्रभारी की कार्यशैली के कारण उनके विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. इस बाबत एसएम संजय कुमार ने बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. शिक्षा समिति की सचिव शीला देवी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व ही विद्यालय के खाते में राशि आ चुकी है.