एसडीओ से वेतन भुगतान की गुहार
एसडीओ से वेतन भुगतान की गुहार बलिया. स्थानीय बलिया विद्युत में कार्यरत मानव बल ने हस्ताक्षरित आवेदन एसडीओ को सौंप कर वेतन भुगतान करवाने की गुहार लगायी. मानव बल कर्मियों ने कहा कि वर्ष 2014 के जून, जुलाई एवं वर्ष 2015 के जून से अब तक का वेतन नहीं मिला है. इससे परिवार में भुखमरी […]
एसडीओ से वेतन भुगतान की गुहार बलिया. स्थानीय बलिया विद्युत में कार्यरत मानव बल ने हस्ताक्षरित आवेदन एसडीओ को सौंप कर वेतन भुगतान करवाने की गुहार लगायी. मानव बल कर्मियों ने कहा कि वर्ष 2014 के जून, जुलाई एवं वर्ष 2015 के जून से अब तक का वेतन नहीं मिला है. इससे परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हाे गयी है.