समरस समाज के नर्मिाण के लिए काम करती है परिषद : आर रघुनंदन
समरस समाज के निर्माण के लिए काम करती है परिषद : आर रघुनंदन बेगूसराय (नगर). अनुशासन, संयम, मर्यादा, परिश्रम, सामूहिक निर्णय जैसी विशेषताएं ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सामान्य से विशिष्ट बनाता है. इसके बल पर आज परिषद समाज को विचार व छात्र को सही दिशा देने का काम कर रही है. […]
समरस समाज के निर्माण के लिए काम करती है परिषद : आर रघुनंदन बेगूसराय (नगर). अनुशासन, संयम, मर्यादा, परिश्रम, सामूहिक निर्णय जैसी विशेषताएं ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सामान्य से विशिष्ट बनाता है. इसके बल पर आज परिषद समाज को विचार व छात्र को सही दिशा देने का काम कर रही है. उक्त बातें भाषण सत्र को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आर रघुनंदन ने कहीं. परिषद की कार्य पद्धति और संगठनात्मक स्वरूप पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हमें व्यक्ति निर्माण के लिए काम करना चाहिए. परिषद सदा समरस समाज के निर्माण के लिए काम करती रही है. मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, जिला पार्षद बलराम सिंह, सत्यदेव सिंह, विकास कुमार, रमण कुमार, विजेंद्र कुमार, नीरज, ब्रजेश,अजय,मृत्यंजय कुमार वीरेश समेत अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे.