अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां बेगूसराय (नगर). ना गुल के लिए ना चमन के लिए, जान देंगे बस अपने वतन के लिए यह गीत और हजारों कार्यकर्ताओं की तालियों का स्वर एक हो चुका था. मौका था बीती शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:49 PM

अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां बेगूसराय (नगर). ना गुल के लिए ना चमन के लिए, जान देंगे बस अपने वतन के लिए यह गीत और हजारों कार्यकर्ताओं की तालियों का स्वर एक हो चुका था. मौका था बीती शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम. प्रस्तुति कर रहे थे रंगताल प्रशिक्षण केंद्र के कलाकार. राविन कुमार के निर्देशन में बिहार का पारंपरिक लोक नृत्य सामा चकेबा, जट-जटिन की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में आंचल, गोलू, आभा, दिव्या, स्नेहा,अमित,हरिशंकर,पिंटू सहित अन्य के द्वारा मनमनोहक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. हारमोनियम पर रंजीत अलवेला और ढोलक पर शंभु कुमार का सहयोग रहा. वहीं दूसरी ओर मदर टेरेसा एकेडमी, बरौनी के बच्चे द्वारा वृज बिहारी के निर्देशन में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. हिंद देश के प्यारे बच्चे गीत की बोल पर वर्षा, रूपेश, नेहा, प्रिंस, अंशु, वसंत राज, निकेश, गुड़िया की दमदार प्रस्तुति रही. छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों ने जोरदार तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

Next Article

Exit mobile version