लगातार हो रही मूर्तियों की चोरी पर जतायी नाराजगी

लगातार हो रही मूर्तियाें की चोरी पर जतायी नाराजगी चेरिया बरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा स्थान परिसर में खांजहांपुर में बुधवार को पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश के द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा के दौरान भंते ने कहा कि वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां देश के विभिन्न हिस्सों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:05 PM

लगातार हो रही मूर्तियाें की चोरी पर जतायी नाराजगी चेरिया बरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा स्थान परिसर में खांजहांपुर में बुधवार को पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश के द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा के दौरान भंते ने कहा कि वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां देश के विभिन्न हिस्सों में आस्था का केंद्र बने मंदिरों से चोरी हो रही है. महात्मा बुद्ध से लेकर भगवान महावीर सहित अन्य देवी- देवताओं की भी मूर्तियां चुरा कर चोर भाग ले जा रहे हैं. इन चोरों की नकेल कसने एवं दबिश बना कर मूर्तियां बरामद कराने में पूरे प्रशासनिक तंत्र को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. परंतु लोगों का आस्था खत्म नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. जब तक सभी धर्म के लोग पंचशील नहीं बनेंगे. यानी हिंसा, चोरी, झूठ शराब का त्याग नहीं करेंगे. विज्ञानवादी नहीं बनेंगे, विज्ञानवादी नहीं बनेंगे, तो देश का विकास नहीं हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version