छात्र समागम जिला कमेटी में कई नये चेहरे

छात्र समागम जिला कमेटी में कई नये चेहरे तसवीर 16- छात्र समागम के मनोनीत पदाधिकारीनीमाचांदपुरा. छात्र समागम जिला कमेटी का गठन बेगूसराय जिले के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में किया गया. कमेटी में रजनीश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, जहांगीर आलम को जिला महासचिव, अजहर आलम को जिला प्रवक्ता, बिट्टू कुमार को जिला महासचिव, अखिलेंद्र पाठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:05 PM

छात्र समागम जिला कमेटी में कई नये चेहरे तसवीर 16- छात्र समागम के मनोनीत पदाधिकारीनीमाचांदपुरा. छात्र समागम जिला कमेटी का गठन बेगूसराय जिले के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में किया गया. कमेटी में रजनीश कुमार को जिला उपाध्यक्ष, जहांगीर आलम को जिला महासचिव, अजहर आलम को जिला प्रवक्ता, बिट्टू कुमार को जिला महासचिव, अखिलेंद्र पाठक को जिला संगठन सचिव, सनोज कुमार को जिला मीडिया प्रभारी एवं सुबोध कुमार को जिला कार्यालय सचिव बनाया गया. इसी तरह प्रखंड कमेटी में प्रेम कुमार को बेगूसराय, संजीव को तेघड़़ा, आदित्य को वीरपुर, राहुल को छौड़ाही, श्रवण को बखरी, बिहारी को मटिहानी, भानू को भगवानपुर, सुनील को बरौनी प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष पद पर विकास कुमार, एपीएसएम कॉलेज, बरौनी विकास कुमार तथा एसबीएसएस कॉलेज के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया. एमआरजेडी कॉलेज अध्यक्ष अभिरंजन को बनाया गया. वहीं लोहियानगर वार्ड अध्यक्ष पद के लिए शुभम कुमार को चयन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, मंगल कुमार, मनीष कुमार देव, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version